
गाज़ीपुर। करंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली बता दे थाना करण्डा क्षेत्र के चोचकपुर बाजार में ऑटो रिक्सा में बैठी महिला सुष्मिता देवी पत्नी प्रदीप कुमार ग्राम अहिरौली थाना कोतवाली से उसके तीन वर्षीय पुत्र दीप कुमार को छीनकर भागने वाले अभियुक्त देवेंद्र पटेल पुत्र मुन्ना पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम सलारपुर थाना करण्डा गाजीपुर निवासी है।जिसको पुलिस ने सर्विलायन्स सेल की मदद से बड़सरा बजार से एक किमी दूर पश्चिम तरफ धरम्मरपुर की ओर सड़क के किनारे अरहर के खेत से बच्चे समेत गिरफ्तार कर लिया।