अपराधउत्तर प्रदेशगाजीपुरपूर्वांचल
गाजीपुर नन्दगंज तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजीपुर: नन्दगंज पुलिस को सोमवार को सफलता हासिल हुई बता दे नन्दगंज थाना क्षेत्र के बनगावा मोड़ पर पास्को एक्ट के तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
थानाअध्यक्ष राकेश कुमार सिंह वांछितो की तलाश क्षेत्र में कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना पर पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले पाकसो एक्ट तीनो आरोपियो धरवा निवासी अखिलेश बिंद पुत्र मोहन बिन्द गांव के ही दो साथियो संतोष बिन्द पुत्र सुभाष बिन्द ,टप्पू बिंद पुत्र मुन्ना बिन्द को गिरफ्तार कर धारा 376 में जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ प्रवीण सिंह व अजय गुप्ता थे।