
करीमुद्दीनपुर/ गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन्द गांव गये प्याज व्यापारी अजय कुमार से मंगलवार की रात दो हमलावरों ने मारपीट कर 46000 रूपये व मोबाइल छिन कर ले भागे। पीड़ित ने स्थानीय थाने में नामजद तहरीर दिया है।
आइये नजर डालते हैं इस पूरे प्रकरण पर
हमारी सूचना के अनुसार बलिया जिले का रहने वाला अजय कुमार मंगलवार को प्याज खरीदने गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत महेन्द गाँव गया हुआ था.
वहां पिहुली गाँव का रहने वाला त्रिभुवन यादव प्याज व्यापारी अजय कुमार को देखकर प्याज खरीद के नाम पर रूपये की मांग करने लगा. जब प्याज खरीदने गये व्यापारी अजय कुमार ने त्रिभुवन यादव से पूछा कि वह रूपये क्यों दे? तो त्रिभुवन बोला कि खरीद बिक्री करने वाले व्यापारी मुझे कमीशन देते हैं.
प्याज व्यापारी अजय कुमार ने रूपये देने से मना कर दिया जिसके बाद त्रिभुवन यादव ने गिराकर मारा और धमकाकर 43000 रूपये मोबाइल द्वारा ट्रान्सफर करा लिया. इतना ही नहीं मोबाइल से पैसा लेने के बाद त्रिभुवन यादव ने जेब से 3000 नगदी के साथ मोबाइल भी छीन लिया और लेकर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर अजय कुमार को स्वस्थ केंद्र में इलाज हेतू भेजा.
भुक्तभोगी व्यापारी अजय कुमार ने वृहस्पतिवार को सुबह करीमुद्दीनपुर थाने पहुंचकर त्रिभुवन यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया है कि मामला संज्ञान में है. आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.