
गाजीपुर/बाराचवर: बरेसर थाना अंतर्गत दहेन्दू ग्राम सभा में एक अधेड़ व्यक्ति सीता राम सिंह ने आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि किसान ने कर्ज की वजह से आत्महत्या की है।
घटना दोपहर सवा एक बजे की है। उस वक़्त सीताराम की पत्नी बीतम सिंह शिवचर्चा करने गांव के ही शिव मंदिर पर गई थी। सूचना के अनुसार सीताराम सिंह (52) पिता चन्दर सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट-दहेन्दू थाना-बरेसर जनपद- गाजीपुर ने पंखे से रस्से बांधकर कर खुद ही फांसी लगा ली। जिसके बाद गांव के ही किसी ने देखा और शोर मचाया।
सीताराम सिंह पिछले डेढ़ माह से घर से बाहर बहुत काम ही निकला करते थे। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से वह कर्ज में दबे होने से बहुत परेशान रहा करते थे और डिप्रेसन की वजह से लोगों से मिलना-जुलना कम कर दिए थे।
पिछले महीने उनका राशन कार्ड भी सूची से काट दिया गया था। सीताराम सिंह का एक लड़का है जिसका नाम अभय सिंह है वह तकरीबन 12 साल का है। वह अपने ननिहाल सिउरी अमहट में रहकर पढ़ाई करता था। बरेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।