
गाजीपुर/बिरनो (राहुल पटेल): बिरनो पुलिस ने एक मुकदमा जिसमे कई धाराओं का वांछित व्यक्ति फरार चल रहा था उसे गिरफ्तार किया है।
बता दें कि बुधवार को सुबह तकरीबन 6:25 पर बिरनो पुलिस मुखबिर की सूचना पर जयरामपुर चौराहा पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस चेकिंग अभियान में एक मुकदमे में वांछित व्यक्ति मनोज कुमार राजभर निवासी-वाजिदपुर थाना-बिरनो जनपद-गाज़ीपुर को गिरफ्तार कर लिया। उक्त व्यक्ति पर कई तरह की धाराओं के साथ एससी एसटी एक्ट भी लगा हुआ है।