Qries
अपराधगाजीपुरताजातरीन

बाराचवर- छिनैती का प्रयास असफल

बाराचवर: बरेसर थाना अंतर्गत लखनौली में सुबह एक महिला रेखा सड़क पर टहल रही थी। तभी दो युवक बाइक से मोहम्मदाबाद की ओर से आये और उस महिला का मंगलसूत्र छिनने की कोशिश किये।

उस महिला के गले में मंगलसूत्र में तीन लॉकेट था जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये थी। बदमाशों ने मंगलसूत्र को खींचा और टूट भी गया लेकिन उनके हाथ में सिर्फ मंलसूत्र का धागा ही आया। जिसके बाद पकड़े जाने के डर से तेजी से बाराचवर की और भाग निकले।

बता दें कि महिला सफाई कर्मी है और अपने परिवार के साथ लखनौली में ही रहती है। थाना क्षेत्र में लगातार छिनैती की घटनाएं जारी हैं। वृहस्पतिवार को ही एक सीएसपी संचालक से रलतीं लाख चालीस हजार रुपये बदमाश छीन ले गए और एक व्यक्ति को गोली भी मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: