
बाराचवर: बरेसर थाना अंतर्गत लखनौली में सुबह एक महिला रेखा सड़क पर टहल रही थी। तभी दो युवक बाइक से मोहम्मदाबाद की ओर से आये और उस महिला का मंगलसूत्र छिनने की कोशिश किये।
उस महिला के गले में मंगलसूत्र में तीन लॉकेट था जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये थी। बदमाशों ने मंगलसूत्र को खींचा और टूट भी गया लेकिन उनके हाथ में सिर्फ मंलसूत्र का धागा ही आया। जिसके बाद पकड़े जाने के डर से तेजी से बाराचवर की और भाग निकले।
बता दें कि महिला सफाई कर्मी है और अपने परिवार के साथ लखनौली में ही रहती है। थाना क्षेत्र में लगातार छिनैती की घटनाएं जारी हैं। वृहस्पतिवार को ही एक सीएसपी संचालक से रलतीं लाख चालीस हजार रुपये बदमाश छीन ले गए और एक व्यक्ति को गोली भी मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।