
रिपोर्ट- आसिफ अहमद
गोड्डा: जीजा और साली और देवर भाभी का रिश्ता मजाक के लिए जाना जाता है. लेकिन कभी-कभी मजाक महंगा भी पड़ जाता है.
कुछ ऐसा ही हुआ कुरबन गांव में एक जीजा के साथ. जहां जीजा का साली के साथ मजाक करना उसे भारी पड़ा गया.
जीजा को यह मजाक इतना महंगा पड़ा कि ससुर ने अपने दामाद पर गोली तक चला दी. गोली चलने की इस घटना में 3 लोग घायल हो गये. सूचना के अनुसार दामाद को दाहिने कंधे में गोली लगी है.
उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल गोड्डा लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.
गोली चलाने वाले चचिया ससुर पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.