
विरनो: बिरनो स्थानीय थाना क्षेत्र के तियरा गांव निवासी योगेश चौहान पुत्र कमलनाथ चौहान ने पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर क्षेत्रीय दरोगा इष्ट देव पांडे के खिलाफ किया शिकायत मिली जानकारी के अनुसार योगेश चौहान ने जमीन के विवाद को लेकर बिरनो थाने में शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत को वापस लेने के लिए क्षेत्रीय दरोगा शिकायतकर्ता को फर्जी केस में फसाने की दी धमकी ।शिकायतकर्ता का शिकायत की विवाद सुलझाने के नाम पर क्षेत्रीय दरोगा ने ₹5000 की मांग की थी लेकिन मेरे पास पैसा ना होने के बावजूद भी मुझसे जबरदस्ती डेढ़ हजार रुपए ले लिए इस पर मैंने क्षेत्रीय दरोगा के खिलाफ शिकायत करने को कहा तो दरोगा ने मुझे लात घूंसे मारे और पिटे मोबाइल भी छीन कर स्विच ऑफ कर दिया और मुझे लॉकअप में बंद कर दिया और मेरे विपक्षी गण के औरतों से मेरे ही खिलाफ दरखास देने को कहा मेरे द्वारा इंकार करने पर मुझे फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी और मेरा 107 ,116 में चालान कर जेल भी भेज दिया जबकि जेल भेजने से पूर्व शिकायतकर्ता का मेडिकल होना चाहिए जो क्षेत्रीय दरोगा द्वारा नहीं किया गया इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करा दी गई है शिकायतकर्ता का कहना है कि देखते हैं इस क्षेत्रीय दरोगा ईष्ट देव पांडे के खिलाफ शासन द्वारा कौन सी कार्रवाई की जाती है अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो मैं इस मामले को उससे भी उच्च अधिकारियों के पास रखूंगा मुख्यमंत्री जनता दर्शन में भी जाऊंगा जब तक कि क्षेत्रीय दरोगा के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है