पुलिस सुरक्षा को धता बताकर गला काटने का दूसरा प्रयास

- ग्रामसभा न्यायीपुर के ग्राम प्रधान पर 9 जुलाई को गोली चला दी गयी थी।
- ग्राम प्रधान के सहयोगी का भी गला काटने का किया जा चुका है प्रयास।
- ग्राम सभा में गला काटने की यह दूसरी घटना।
- गंगा शर्मा पर हमले से पहले उनकी माता सावित्री पर भी किया जा चुका है रात्रि में हमला
गाज़ीपुर: बरेसर थाना अंतर्गत न्यायीपुर के भोपतिपुर में एक बार फिर से एक व्यक्ति का गला काटने का प्रयास किया गया लेकिन हमला किसने किया यह पता नहीं चल सका। लोगों ने इधर उधर ढूंढा भी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
प्राप्त सूचना के अनुसार गंगा शर्मा (45) पुत्र रामाशंकर शर्मा अपने घर के बाहर थोड़ी दूर पर करकट में सो रहे थे। बगल में ही उनका पुत्र हिमांशु शर्मा एवं अन्य परिवार के भी सदस्य सोये हुए थे। रात्रि तकरीबन 12 से सवा 12बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारधार हथियार से उनका गला काटने का प्रयास किया।
गले में अचानक दर्द का एहसास होते ही उन्होंने शोर मचाना शुरूकर दिया। जब परिजनों ने देखा तो उनके गले पर किसी धारधार हथियार से गला काटने का प्रयास किया गया था और लगातार खून बह रहा था। घाव लगभग चार इंच लंबा गले पर लोगों ने बताया।
जिसके बाद तुरन्त एम्बुलेंस और पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद बरेसर थाना से पुलिस मौके पर आनन-फानन में पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस की गाड़ी द्वारा ही गंगा शर्मा को बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से गाज़ीपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन गाज़ीपुर ले गए वहां से वाराणसी ट्रांसफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज हुआ। प्राप्त सूचना के अनुसार वह अब खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पहले भी इनके घर से करीब 200 मीटर दूर एक युवक गोपाल प्रजापति का भी गला काटने का प्रयास किया जा चुका है। हालांकि वह युवक भी बच गया था। लोगों ने गोपाल प्रजापति के ग्राम प्रधान भरत राम उर्फ भागी के साथ रहने की वजह से उसपर जानलेवा हमले की आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने भी एहतियातन ग्रामसभा में सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की थी।
गंगा शर्मा दिल्ली रहते हैं और कोरोना काल में लगभग डेढ़ माह पहले ही घर आये है। वह निहायत सीधा व्यक्ति बताये जा रहे हैं। ऐसे व्यक्ति पर जानलेवा हमले से लोग दहशत में है।
एक बात और गौर करने लायक है कि सोमवार को ही गंगा शर्मा की माता सावित्री पर अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि में हमला कर दिया था और मारपीट कर भाग गया था।
आपको बता दें कि 9 जुलाई को ग्रामसभा न्यायीपुर के ग्राम प्रधान भरत राम उर्फ भागी पर गोली चला दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने गांव के दो एवं अन्य गांव के एक अभियुक्त को तमंचे के साथ पकड़ा है । जबकि तीन और आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
गंगा सागर पर जिस रात्रि को हमला हुआ उस दिन पुलिस के चार जवान ग्राम सभा में सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे। घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने भी सैंपल इकट्ठा किये हैं। अभी तक गंगा शर्मा के तरफ से थाना बरेसर में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गयी है। एसआई जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिलते ही पुलिस इस मामले की छानबीन में लग जाएगी।
अब देखना ये है कि पुलिस कितनी जल्दी इन मामलों का खुलासा कर पाती है क्योंकि पूरा गांव इस वक़्त दहशत में है और अब लोग घर से बाहर निकले में भी डर रहे हैं।
ग्राम सभा की पिछले घटनाओं को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करें-