अपराधगाजीपुरताजातरीन

बाराचवर: नहीं हुई गिरफ्तारी तो ब्लॉक कर्मचारी करेंगे आमरण अनशन

बाराचवर (यशवंत सिंह): स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को ग्रामपंचायत कर्मचारी सगंठन के ब्लाक अध्यक्ष मुकेश सिंह की अध्यक्षता मे एक दिवसीय बैठक कर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया।

गौरतलब हो कि 26 अगस्त को विकास खण्ड के गांव पहराजपुर मे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हेतु नियमानुसार चयन कर प्रस्ताव कराने गये ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह व एडीओ आई एस बी मिठाई लाल गुप्ता पर अराजक तत्वो द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। दोनों कर्मचारियों को काफी चोटे आई थी।

करीमुद्दीनपुर पुलिस की मदद से दोनों कर्मचारियों को बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया तथा दवा ईलाज कर मेडिकल बना। इसके बाद दोनों कर्मचारियों ने नामजद मुकदमा करीमुद्दीनपुर थाने मे दर्ज कराया लेकिन दो हफ्ता का समय बीत गया ।

अब तक करीमुद्दीनपुर पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने वाले अराजक तत्वो को गिरफ्तार नही कर पाई। उल्टे अराजक तत्वो द्वारा मुकदमा वापस करने का दबाव बनाया जा रहा है नही तो अंजाम भुगतने को धमकी दी जा रही है। वक्ताओ ने कहा कि अगर कर्मचारियों के ऊपर हमला करने वाले अराजक तत्वो को 24 घंटे के अन्दर पुलिस गिरफ्तार कर जेल मे नही डालती है तो हम लोग आज एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर धरना दिये है।

आगे चलकर यह धरना आमरण अनसन में बदल जायेगा।जिसकी पुरी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी। इसकी सुचना हम कर्मचारी गण जिलाधिकारी महोदय को भी लिखित दे चुके है।

इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी शिवाकिंत वर्मा, एडीओ पंचायत अनिल कुमार यादव, ग्रामपंचायत विकास अधिकारी शिशिर कुमार सिंह, अजीत गुप्ता, सुनील कुमार, उपेन्द्र यादव, अशोक सिंह, रंजीत चौहान, जितेन्द्र श्रीवास्तव, नुरेन अंसारी, रवीन्द्र प्रसाद जायसवाल, हीरा लाल, रामाकान्त कुशवाहा, कन्हैया लाल मौर्या, नितिन मौर्या, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, हरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, पंकज यादव,विरेन्द्र गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: