अपराधगाजीपुरताजातरीन

युवक का गला रेतकर हत्या किया हुआ मिला शव, पुलिस जाँच में जुटी

Dead body found by slitting throat of youth, police engaged in investigation

जमानिया: गाजीपुर जनपद के जमानिया थाना अंतर्गत खिजिरपुर अलीनगर गाँव के एक युवक की घर से कुछ दूरी पर गला रेतकर ह्त्या कर दी गई है. पुलिस को इसकी सूचना भोर में लगभग साढ़े चार बजे मिली.

बता दें कि युवक का नाम पुलिस द्वारा अफसर अली खान उर्फ टीपू (21) पुत्र अब्दुल करीम खान बताया गया है। सूचना मिलने के बाद जमानिया क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार से इस सम्बन्ध में बात किया.

मृतक युवक टीपू के भाई अगर अली खान ने बताया कि हम सब परिवार के साथ खाना खाकर घर पर सोए थे रात में मेरी मां ने देखा कि मेरा भाई अफसर खान उर्फ टीपू अपने बिस्तर पर नहीं है उसके बाद मेरी मां ने मुझे उठाया और सब लोग टीपू खोज रहे थे.

उसी दरम्यान मन्नान खान घर पर आए और खबर दिया की रास्ते में किसी का शव पड़ा है हम सब घर वाले मौके पर पहुंचे तो पाया कि हमारा भाई अफसर खान उर्फ दीपू का मृत शरीर पड़ा है.

इसके बाद गांव के और लोग भी मौके पर आ गए, उन लोगों द्वारा ही थाने व डायल 112 पर सूचना दिया गया। परिजनों से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर रोहन पी बोत्रे ने जांच व घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: