
गाजीपुर: गाजीपुर जनपद की दुल्लहपुर पुलिस द्वारा टाप-10 अपराधी को एक नाजायज तमंचा और एक जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
दुल्लहपुर पुलिस ने रामपुर पतारी (भीखमपुर मोड) पर थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर व टाप -10 अपराधी मुलायम नट पुत्र मुमताज नट निवासी नायकडीह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया।
जिनके पास से एक अदद नाजायज तमंचा व एक अदद् जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 116/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम मुलायम नट पुत्र मुमताज नट निवासी नायकडीह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त मुलायम नट पर पहले से ही दुल्लहपुर थाने में कई अपराध पंजीकृत हैं.