
गाजीपुर: जनपद गाजीपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को गाजीपुर के सीएमओ जी०सी० मौर्या भी जाँच में कोरोना पॉजिटिव पाए गये.
शनिवार को गाजीपुर जनपद में कोरोना के नये मरीजों में एकबार फिर बढ़ोत्तरी हुई जनपद में शनिवार को कुल 46 नये मरीज मिले जिनकी ब्लॉक अनुसार संख्या कुछ इस प्रकार है. भदौरा ब्लॉक में 4, देवकली में 1, गाजीपुर ब्लॉक में 1, गाजीपुर शहरी में 9, जखनिया में 2, करंडा में 1, कासिमाबाद में 2, मरदह में 2, मोहम्मदाबाद में 8, सैदपुर में 2, विरनो में 1, जमानिया में 5, इसके अलावा 8 और मरीजों के साथ कुल 46 मरीज पॉजिटिव मिले.
हालाँकि गाजीपुर के लिए थोड़ी सी राहत की बात यह रही कि COVID-19 के मरीजों के लिए बनाये गये अस्पताल से 24 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया.