
न्यूज़ डेस्क (द सर्जिकल न्यूज़): आज तक की सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर श्वेता सिंह को कोरना ने आखिर जकड़ लिया यानि उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.
श्वेता सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है “कहा था ना!” सुनने की मेरी बारी भी आ ही गई। दो साल तक बचते बचाते तीसरी लहर ने पकड़ ही लिया। पूरे लक्षणों के साथ कोविड ने धूमधाम से जकड़ लिया। उम्मीद है बस अब ये संक्रमण दुनिया छोड़ दे!”
“कहा था ना!” सुनने की मेरी बारी भी आ ही गई। दो साल तक बचते बचाते तीसरी लहर ने पकड़ ही लिया। पूरे लक्षणों के साथ कोविड ने धूमधाम से जकड़ लिया। उम्मीद है बस अब ये संक्रमण दुनिया छोड़ दे!
— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) January 18, 2022