एम एल सी प्रतिनिधि पप्पू सिंह की माता पंचतत्व में विलीन

मुहम्मदाबाद:भारतीय जनता पार्टी विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि बृजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह की माँ श्रीमती पन्ना देवी 86 वर्ष का आकस्मिक निधन विगत रात्रि 1-30 बजे जिला चिकित्सालय गाजीपुर मे हो गया । जिनके निधन से शुभ चिंतकों तथा परिजनों मे शोक व्याप्त हो गया। निधन की खबर मिलते ही शोक संत्पत लोगों का तांता उनके पैतृक निवास ग्राम सेमउर (बाराचवर) पर पर लग गया ।
जिनकी अंत्येष्टि मंगलवार दोपहर मे मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर घाट पर गंगा किनारे समपन्न हुई।
जहाँ विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल,भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, रामनरेश कुशवाहा, योगेश सिंह,कृष्णानन्द राय,जिला मंत्री विष्णु प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,मनोज सिंह, मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,प्रदीप पाठक सहित अन्य तमाम दलों के नेता, पत्रकार एवं अधिकारी उपस्थित रहे। मुखाग्नि आयुष सिंह (पोता)ने दी।